Corona Virus - (कोरोना वायरस : जानकारी और बचाव) - Himanshu Sharma

Corona Virus - (कोरोना वायरस : जानकारी और बचाव)

By Himanshu Sharma

  • Release Date: 2020-03-16
  • Genre: Medical

Description

पिछले कुछ समय से वायरस या विषाणु ने पूरी दुनिया में भयंकर रोगों का संचार किया है। ऐसे बहुत से वायरस आए हैं जो कि एकदम से लोगों में फैलते हैं और अपना तांडव दिखाते हैं। कोरोना वायरस की चर्चा पिछले कुछ महीनों से पूरी दुनिया में हर जगह हो रही है और फिलहाल इसके तेजी से फैलने की बातें भी सामने आई है।दरअसल चीन से शुरू हुए इस कोरोना वायरस ने धीरे-धीरे दुनिया में अपने भयंकर संक्रमण को फैला दिया है। जिसकी वजह से लगातार लोगों को यह वायरस संक्रमित करता जा रहा है और जिससे हजारों मौतें भी हो चुकी हैं। यह स्थिति एक देश विकास की होड़ में लगे रहकर स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही का ही नतीजा है जो पूरे विश्व को भुगतना पड़ रहा है।कई शोधकर्ता, डॉक्टरस् का यह मानना है कि कोरोना वायरस का जितना हौआ वैश्विक स्तर पर बनाया गया है। यह इतना खतरनाक है नहीं बल्कि यह उतना ही खतरनाक है जितना कि एक साधारण वायरस होता है जैसे कि खांसी, जुकाम या किसी भी एक साधारण फ्लू की चपेट में आ जाना।चाइना और अमेरिका द्वारा किट को पूरे विश्व भर में बेचने के लिए इस वायरस को इस तरह खतरनाक वायरस बनाकर पूरी दुनिया के सामने एक प्रस्तुत किया गया जिससे कि दुनिया भर के सभी देशों में डर का माहौल बन जाए और इस किट को बेचा जा सके और इससे पैसा कमाया जा सके। यानि यह एक परीक्षण किट को बेचने के लिए की जाने वाली मार्केटिंग भी हो सकती है। प्रस्तुत पुस्तक में कोरोना वायरस को विस्तार से समझाने का प्रयास किया है जो पाठकों के लिए मददगार साबित होगी।

Comments